श्रीलंका में जल्द शुरू होगी यूपीआई प्रणाली

Date: 2024-01-10
news-banner
मालूम हो कि जुलाई 2023 में दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) स्वीकृति के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

भारत ने श्रीलंका के साथ यूपीआई भुगतान प्रणाली को जल्द शुरू करने पर चर्चा की। भारत के उच्चायुक्त संतोष झा और सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (सीबीएसएल) के गवर्नर डॉ. नंदलाल वीरसिंघे के बीच हुई बैठक में इसके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। बैठक के बाद संतोष झा ने कहा, गवर्नर के साथ बैठक में दोहराया गया कि श्रीलंका के आर्थिक सुधार में भारत एक दृढ़ भागीदार बना रहेगा। श्रीलंका में यूपीआई भुगतान प्रणाली के शीघ्र लॉन्च, भारतीय रुपये के जरिये व्यापार में वृद्धि और श्रीलंका की ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया पर सकारात्मक चर्चा हुई।

मालूम हो कि जुलाई 2023 में दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) स्वीकृति के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत दोनों देशों ने यूपीआई और लंका पे को जोड़कर फिनटेक सेक्टर कनेक्टिविटी पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

भारत-श्रीलंका ने मिलकर रेलवे नेटवर्क को उन्नत करने के लिए पूरे द्वीप राष्ट्र में 9.127 करोड़ डॉलर की लागत से कई कार्य शुरू किए हैं। इससे वस्तुओं-सेवाओं की गतिशीलता बढ़ेगी व आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय उच्चायोग ने कहा कि श्रीलंका के परिवहन, राजमार्ग और मास मीडिया मंत्री डॉ. बंडुला गुणवर्धने तथा श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने कई कार्यों का शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री गनवार्डेना ने श्रीलंका को विशेष रूप से परिवहन क्षेत्र में दिए गए समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया।

Leave Your Comments