रामलीला मैदान में नंद व यशोदा के पूर्व जन्म की लीला हुर्ई

Date: 2024-04-11
news-banner
श्रीराम हनुमान वाटिका मंदिर आसफ अली रोड की ओर से चैत्र नवरात्रों के मौके पर रामलीला मैदान में कराई जा रही भगवान राम से जुड़े तथ्यों पर लीला के मंचन में नंद व यशोदा के पूर्व जन्म की लीला का मंचन किया गया। 

मंदिर के महंत श्रीरामकृष्णदास महात्यागी व पूर्व पार्षद अशोक जैन ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों ने लीला में दिखाया गया कि पूर्व जन्म में नंद व यशोदा गरीब दंपत्ति थे। 

एक दिन उनके घर पर कुछ साधु-संत ग्रामीणों ने खाने के लिए भेज दिए। उनके घर में खाने का कुछ भी नहींं था। यशोदा दुकानदार के पास अपना बेटा गिरवी रखकर राशन ले आई और खाना बनाकर साधुओं को परोस दिया। 

साधुओं ने भोग लगाने के लिए बच्चे को पूछना आरंभ कर दिया। असलियत मालूम होने पर साधु-संतों नेे उनको आशीर्वाद दिया कि अगले जन्म में उनकी गोद में भगवान खेलेंगे। अगले जन्म में उनके पास पालन पोषण करने के लिए आसुदेव भगवान श्रीकृष्ण को लेकर गए।

Leave Your Comments