बसंत पंचमी पहलवानों ने दांव के गुर के लिए किया देवी सरस्वती का आराधन व किया पौधारोपण
Date: 2024-02-14
छपरौली
क्षेत्र में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां स्कूल कालेजों में देवी सरस्वती का वंदन कर ज्ञान की अपेक्षा की वहीं पहलवानों ने दांव सीखने व विपक्षी के दांव की काट के लिए तीव्र और कुशाग्र बुद्धि की कामना की।
बुधवार को कस्बा स्थित आर्य व्यायामशाला में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अखाड़े के पहलवानों व पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण दल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माला अर्पण की तथा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया व देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया।
इस दौरान जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण दल भारतवर्ष के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तुगाना ने कहा कि, सनातन धर्म में बसंत पंचमी का बड़ा ही महत्व है।इस दिन प्रकृति अपने यौवन पर होती हैऔर पेड़ पौधों पर नई-नई पत्तियां कलियां और पुष्प छठा बिखरते नजर आने लगते हैं।
उपस्थित लोगों व पहलवानों ने मां सरस्वती से ज्ञान विवेक और वैभव प्रदान करने की प्रार्थना की ।खलीफा रामपाल उर्फ राणा अंतर्राष्ट्रीय कोच धर्मेंद्र खोखर, विवेक मलिक आदि मौजूद रहे।