मरीजों को मिली राहत,चार साल बाद सीएचसी पर फिर से शुरू हुआ टीबी सेंटर
Date: 2024-04-07
खेकड़ा
टीबी के मरीजों को अब सीएचसी से पीएचसी के चक्कर नही लगाने होंगे। सीएचसी अधीक्षक के निर्देश पर टीबी सेंटर चार साल बाद सीएचसी पर स्थानांतरित हो गया है।
बता दें कि, कस्बे की सीएचसी को मार्च 2020 में कोविड अस्पताल बना दिया गया था , जिसके कारण टीबी सेंटर को यहां से पीएचसी खेकड़ा पर स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से लगातार चार साल तक टीबी सेंटर पीएचसी पर ही चलता रहा।
इस दौरान टीबी के मरीजों को जरूरी जांचों के लिए पीएचसी से करीब दो किलोमीटर दूर सीएचसी के चक्कर लगाने पडते थे। इससे परेशान टीबी मरीज और समाजसेवी संगठन टीबी सेंटर को वापिस सीएचसी पर ही स्थापित करने की मांग करते आ रहे थे।
शुक्रवार से टीबी केन्द्र सीएचसी पर कार्यरत हो गया। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, अब टीबी मरीजों को दो केन्द्रों पर नहींं भटकना पडेगा। सीएचसी पर ही उनको पूरी सुविधा मिला करेंगी। इस दौरान सेंटर इंचार्ज मनोज कुमार, सहायक गौरव कुमार और शीशपाल सिंह समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।