चांदीनगर
रटौल कस्बे में एक आवारा कुत्ते का आतंक बना हुआ है। इस कुत्ते ने महिलाओं व बच्चों सहित दर्जनो लोगो को काटकर घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए रटौल पीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
रटौल के जुड्डी मोहल्ले में घर के बाहर खेल रहे बच्चों और रास्तें से गुजर रही महिलाओं और पुरुषों पर एक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया ,जिसमें सतीश पुत्र राजबीर, नसरीन पत्नी फारूख, आलीशान पुत्र सलीम,रिहान पुत्र शकील,वाशु पुत्र लोकेश,जिया पुत्री मेहरबान, इब्राहिम, बुलबुल, अज्जू, लविश सहित 20 लोगो पर हमला बोलकर घायल कर दिया ।
कुत्ते का हमला होने पर पीडितों के शोर मचाने पर कुत्ता वहां से भाग गया। सभी घायलो को रटौल पीएचसी पर भर्ती कराया गया ,जहा डामीना, डा आशीष,प्रमेन्द्र,नीटू आदि ने घायलो को इन्जेक्शन दिलाया और दवाइयां दी।
कुत्ते के आतंक के चलते कस्बे में भय का माहौल है । पाचं वर्ष पूर्व रटौल में ही कुत्तों के झुंड़ ने भेड़ों पर हमला कर लगभग 100 भेड़ों की जान ले ली थी। इसके अलावा दस वर्ष पूर्व एक बच्चे को भी नोच नोच कर मार डाला था। कुत्ते के आतंक के चलते लोगो ने बच्चों को घर से बाहर निकलना बंद कर दिया तथा आवारा कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है।