75 मेवाधी छात्र छात्राओं को एक वर्ष तक मुफ्त शिक्षा और ₹ 6 हजार वजीफा

Date: 2024-04-01
news-banner
रटौल
कस्बे के सलमा पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा के अवसर पर मेवाधी बच्चों को शील्ड़ के साथ ही लाखों रुपये की स्कालरशिप भी दी गयी।प्रचार्या शीबा सुल्ताना ने कहा कि, उनकी संस्था का मकसद गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना है ,जिससे शिक्षा के क्षेत्र तथा देश में अपनी प्रतिभा के बल पर अपना नाम रोशन कर सकें।

रटौल के सलमा पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा के मौके पर जहां प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड़ और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, वहीं स्कूल में एक माह पहले आयोजित स्कालरशिप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को एक साल तक शिक्षा मुफ्त और प्रति छात्र छः हजार रुपये वार्षिक स्कालरशिप दी गयी। इस परीक्षा में 75 छात्र छात्राओं का चयन किया गया , जिन्हें स्कालरशिप दी गयी।

इस मौके पर प्राचार्या शीबा सुल्ताना ने कहा कि, मरहूम जहूर अहमद सिद्दीकी की याद में उनकी पत्नी निशाद सैय्यदा जनाब जहूर स्मारक वजीफा वितरण किया गया।कहा कि, मरहूम जहूर अहमद सिद्दीकी का सपना था कि उनके कस्बे के बच्चे शिक्षित होकर अपने कस्बे का नाम रोशन करें। 

इसके लिए उनकी संस्था गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है ,जिससे बच्चे शिक्षित होकर होनहार बनें। सभासद महबूब अंसारी ने कहा कि, उच्च शिक्षा उच्च विचार हमेशा अपने पास रखें  जिससे आप एक दिन जरूर कामयाब होगें ,इस मौकें पर शबनम ,महबूब, रहमानी, काशिफा,जैनब,मोनिका, नयाब,सोनिया, विशाखा, सिफा आदि ने सहयोग किया।

Leave Your Comments