सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच में 15 गर्भवतियां हाईरिस्क में चिह्नित

Date: 2024-03-28
news-banner
खेकडा
सीएचसी पर बुधवार को आयोजित सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच की गई, जिनमें 15 गर्भवतियों में हाई रिस्क प्रेग्नेसी मिली ,उनको जांच ,सलाह और उपचार दिया गया।

मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को सीएचसी पर एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, शिविर में  65 गर्भवतियों की जांच की गई जिनमें 15 महिलाओं में उच्च गर्भावस्था जोखिम की स्थिति पाई गई। 

एचआरपी में चिन्हित गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। साथ ही अन्य को ऐसी स्थिति के बचाव को लेकर जागरूक किया गया। डा वंदना ने जांच व उपचार दिया। शिविर में स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर आरिफा तबस्सुम, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Leave Your Comments