रासेयो के स्वयं सेवक व सेविकाओं नें मतदाता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

Date: 2024-03-28
news-banner
चांदीनगर 
तेजस इस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवक व सेविकाओं ने बड़ागांव में मतदाता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।वहीं क्षेत्र हित व राष्ट्रहित के लिए योग्य प्रत्याशी को वोट देने की बात कही। 

खैला के तेजस इस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन के पाचवें दिन स्वयं सेवक सेविकाओं ने बड़ागांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली व लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम अधिकारी मनीष कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, मतदान करना हमारा हक है ,इसलिए सभी को मतदान कर एक अच्छा प्रतिनिधि चुनना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि जात धर्म से ऊपर उठकर सभी अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि, प्रजातंत्र में मतदान ही शासन को सवोच्च शक्ति देता है।इस मौकें पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार ने भी अपने विचार रखे। शोभा,श्वेता, रश्मि, चन्द्रपाल आदि का सहयोग रहा।

Leave Your Comments