बागपत
जिले में निर्वाचन की पूरी तैयारी के साथ दूसरे दौर में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी। यहां मतदान 26 अप्रैल को होगा।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने मतदान के लिए प्रोत्साहित करने व शत प्रतिशत मतदान की मुहिम को सफल बनाने के लिए पैट्रोल पंप पर बैठक आयोजित की, स्टीकर लगाए व ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतु संबोधन भी किया।
चुनाव का पर्व देश का गर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की थीम के आधार पर आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भजनलाल पेट्रोल पंप बागपत से जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वाहनों पर स्टीकर लगाकर 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप स्वामी मतदाताओं को जागरूक करें और 26 अप्रैल याद दिलाएं। लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी है। कहा कि हर मतदाता की जुबान पर हो और 26 अप्रैल के लिए सभी संकल्प लें कि,अपना मत है अपनी ताकत, मतदान करेंगे शत प्रतिशत।