मथुरा
बरसाना के राधारानी मंदिर में लठामार होली के दौरान छूटे जूते-चप्पलों को हुड़दंगियों द्वारा एक दूसरे पर फेंकने का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मंदिर की चौकी के पास का और शुक्रवार का बताया जा रहा है।
इसके बाद भी सुरक्षाकर्मी रोकते नहीं दिख रहे। लड्डू होली व लठामार होली से राधा रानी मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सैकड़ों श्रद्धालुओं के जूते चप्पल मंदिर परिसर में छूट गए थे।
सोशल मीडिया पर राधा रानी मंदिर की सफेद छतरी के सामने व छौटी सिंह पौर से हुड़दंगियों के द्वारा एक दूसरे पर जूते चप्पल फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा।
यह घटना मंदिर परिसर में बनी पुलिस चौकी के पास की बताई जा रही है। यह स्थिति तब है जब मंदिर रिसीवर के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
स्थानीय निवासी योगेंद्र सिंह छोंकर, गोकलेश कटारा, ब्रजेश गौड़ गोपेन्द्र गोस्वामी आदि सोशल मीडिया यूजर ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग पुलिस के आलाधिकारियों से की है।
थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि राधारानी मंदिर प्रांगण में ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए निकासी और एंट्री प्वाइंट पर तैनात रहती है।