मथुरा
शेरगढ़ पुलिस ने शुक्रवार रात करीब एक बजे मुठभेड़ में दिल्ली से भागे भाटी गैंग के सरगना ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हत्या और लूट समेत 24 से अधिक केस दर्ज हैं। इसकी तलाश में यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की पुलिस जुटी थी।
शेरगढ़ के थाना प्रभारी सोनू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शेरगढ़-कोसी मार्ग स्थित खड़वाई मोड़ पर शुक्रवार रात पुलिस ने चेकिंग शुरू की। इसी बीच एक बाइक सवार को रोका गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी।
इसकी पहचान भाटी गैंग के सरगना ललित कुमार (30) निवासी ककोला थाना लोधा जिला अलीगढ़ के रूप में हुई। उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।बीटेक पास करने के बाद नौकरी नहीं मिली तो उसने अपराध का रास्ता पकड़ा। और इसी राह पर आगे बढ़ते हुए 30 साल के ललित ने हत्या, लूट, डकैती और साइबर क्राइम करना शुरू कर दिया।
ललित ने नए लड़कों के साथ मिलकर गैंग बनाया और कुख्यात शूटर को किडनैप करके मर्डर की वारदात को अंजाम दिया। घायल बदमाश अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था। उसका दोस्त टीवी सीरियल में काम करता था। दोनों पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पकड़े गए बदमाश के पास से 70 मोबाइल फोन, सिम, एक बाइक और पिस्टल बरामद हुई है। बदमाश को पकड़ने वाली टीम में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के निरीक्षक पवन कुमार, शेरगढ़ थाने के उप निरीक्षक मनोज कुमार भाटी आदि शामिल रहे।