बागपत
डीएम के निर्देश के बाद भी जिले में चल रहे बिना लाइसेंस के अस्पतालों व झोलाझाप पर कार्रवाई नहींं हो पा रही है। लगातार बिना रजिस्ट्रेशन के धडल्ले से चल रहे अस्पतालों में मरीजों की जान जोखिम में रहने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर सख्त एक्शन से कतरा रहा है। यही नहीं कार्रवाई होने के बाद अब कुछ अस्पताल संचालकों ने तो ठिकाने बदलकर अवैध अस्पतालों का संचालन भी शुरू कर दिया है, बावजूद इसके जिम्मेदार खामोश हैं।
जहां एक ओर अवैध अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, तो दूसरी ओर इनमें कुछ अस्पतालों के संचालकों का नया खेल भी उजागर हुआ है। अब वे कार्रवाई होने के बाद नाम और ठिकाना बदलकर अस्पतालों को संचालित कर रहे हैं।
जनपद में कई ऐसे अस्पताल का फर्जी रजिस्ट्रेशन मिलने पर संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई तथा पुलिस ने संचालक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी जमा की, लेकिन आरोप है कि,वही लोग स्वास्थ्य विभाग के कुछ कार्मिकों की सांठगांठ से स्थान व नाम बदलकर अस्पताल चलाने लग जाते हैं।
क्या बोले सीएमओ
सीएमओ डा महावीर सिंह ने बताया कि ,जिले में संचालित सभी अस्पतालों को चिह्नित किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि ,इनमें कितनों का पंजीकरण है। पंजीकरण है भी, तो क्या वही चिकित्सक अस्पताल में बैठ रहे हैं या फिर उनके नाम पर ,कोई अन्य तो इलाज नहीं कर रहा है। जल्द ही अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।