बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव में बेहोश हुआ किन्नर

Date: 2024-03-20
news-banner
मथुरा। 

वृंदावन ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव में मंगलवार दोपहर एक किन्नर की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। बेहोश हुए श्रद्धालु को उसके साथी मंदिर के गार्ड के साथ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

मंदिर में बिहारीजी के दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में चबूतरे पर एक श्रद्धालु की मौत के कुछ देर बाद ही पट बंद होने से पहले आरती के समय दिल्ली के ईस्ट उत्तम नगर निवासी 22 वर्षीय किन्नर विशाल की तबियत बिगड़ गई। 

उसके साथी तमन्ना, प्रियंका और सूरज बमुश्किल उसे भीड़ से बाहर निकालकर मंदिर परिसर में बाहर बने चबूतरा पर लेकर आये। इसके बाद निजी सुरक्षा गार्ड और उसके साथी उसे लेकर सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। 

प्रियंका ने बताया कि भीड़ अधिक हो गई थी, जिससे विशाल को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया। मंदिर के अंदर भीड़ के कारण उसे बाहर निकालने में परेशानी हुई।

Leave Your Comments