मथुरा।
व्रन्दावन में पागल बाबा मंदिर के समीप रिपेयरिंग के दौरान हीरो प्लेजर स्कूटी में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों और धुएं के गुबार से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। घटना वृंदावन में पागल बाबा मंदिर के पास की है।
यहां पानीगांव निवासी मानवेंद्र स्कूटी हीरो प्लेजर से वृंदावन की ओर जा रहे थे। रास्ते में तकनीकी खराबी आने के कारण स्कूटी बंद हो गई। वह उसे पैदल पागल बाबा मंदिर के पास एक मिस्त्री की दुकान पर ले गए। मानवेंद्र ने बताया कि मिस्त्री ने गाड़ी के कार्वेटर को खोलकर सेल्फ का बटन दबाया तो स्कूटी में अचानक आग निकलने लगी।
जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना पर अद्धा पुलिस चौकी प्रभारी रणजीत सिंह नागर पहुंचे। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।
जब तक दमकलकर्मियों ने आग बुझाई, तक तब स्कूटी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि स्कूटी में आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।