बड़ौत में बीपीएचएल यूनिट का भवन तैयार, हैंडओवर होने का इंतजार

Date: 2024-03-17
news-banner
बड़ौत 
सीएचसी अधीक्षक डा विजय कुमार ने बताया कि, बीमार लोगों को नगर की सीएचसी पर ही सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीपीएचयू (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट ) का निर्माण कराया गया है।अब भवन के हैंडओवर होने का इंतजार है,इसके साथ ही यूनिट में मरीजों की जांच शुरु कराई जाएगी।

डॉ विजय कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि,सीएचसी पर तैयार कराई यूनिट में प्रयोगशाला के अलावा पंजीकरण कक्ष, पानी की निकासी, पेयजल की व्यवस्था, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था कराई गई है। यूनिट शुरू होने के साथ ही मरीजों को सीएचसी पर खून की सभी प्रकार की जांच की सुविधा मिलने लगेगी तथा मरीजों को जांच कराने के लिए प्राइवेट लैब और जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

समय और धन की बचत के साथ ही स्वास्थ्य लाभ में भी सुविधा होगी।कहा कि, यूनिट का भवन तैयार हो चुका है, अब जल्द ही भवन का सत्यापन होने के बाद, भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर हो जाएगा और लोगों को एक ही परिसर में सभी प्रकार की जांच की सुविधा मिलने लगेगी।

वही सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि, भवन हैंडओवर होने पर यूनिट में जांच की सुविधा शुरू कराई जाएगी तथा डॉक्टरों की टीम भवन में बैठने लगेगी व बाहर से आने वाले सभी मरीजों को उपचार में और भी तसल्ली मिलेगी।

Leave Your Comments