फतेहपुर
जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जनपद को अपराधमुक्त करने का सपना देखा था और सभी थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्जों को निर्देश देते हुए कहा था कि उनका जनपद को अपराध मुक्त करने का सपना हर हाल मे साकार होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक का सपना साकार होता नजर आ भी रहा है।
मालूम रहे कि जनपद के राधानगर थाना छेत्र में अवैध गांजा के साथ 2 शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। आपको बताते चलें कि थाना अध्यक्ष राधानगर रमेश पटेल के निर्देश पर राधानगर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक खास मुखबिर ने राधानगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पांडे को सूचना दी की दो गांजा तस्कर भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी करने हेतु एक वाहन से जा रहे हैं तभी उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार पांडे की नजर उस वाहन पर गई और शक के आधार पर वहां की तलाशी ली गई जिसके बाद दो शातिर गांजा तस्कर रमेश कुमार दूबे व चेतन कुमार कोरी को अवैध गांजा की तस्करी करते हुए वाहन कार से 35 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ पुलिस ने धर दबोचा। राधानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 37/2024 धारा 8/20 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।
मालूम रहे कि अभियुक्त रमेश कुमार दुबे पुत्र मोती लाल दुबे उम्र 35 वर्ष व चेतन कुमार कोरी पुत्र रामसुहावन उम्र 32 वर्ष निवासी वीआईपी स्टेट कालोनी वीआईपी रोड बुलेट चौराहा थाना कोतवाली, जनपद फतेहपुर हैं जिनके पास से पुलिस ने 35 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा,वाहन कार नं0- UP71AF3354 (FORD FIGO) बरामद किया है।
मौके पर उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी राधानगर, थाना राधानगर, कां0 अजय यादव थाना राधानगर, कां0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना राधानगर, कां0 अभिषेक मिश्रा थाना राधानगर, कां0 सुजीत कुमार मावजुद रहे।