मथुराआबकारी नियमों में रात 10 बजे के बाद शराब बिक्री पूरी तरह से बंद है, लेकिन कान्हा की नगरी में पूरी रात अवैध तरीके से शराब और बीयर परोसी जा रही हैं। इसके लिए बस 100 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। फिर चाहे नेशनल हाईवे हो या फिर सौंख रोड। कहीं भी जाओ, अधिक रुपये देकर बोतल, पव्वा या हाफ आसानी से ले आओ।
पियक्कड़ों को इसकी पूरी जानकारी है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग अनजान बने हुए हैं। जिले में शराब और बीयर के पियक्कड़ों की मौज चल रही है। रात में कितने भी बजे हो, शराब और बीयर उन्हें आसानी से मिल रही है।
आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे-19 पर न्याति अस्पताल के सामने शराब और बीयर की दुकान हैं, जो आबकारी नियमों के अनुसार रात 10 बजे बंद हो जाती हैं। लेकिन दुकान के शटर गिरने के बाद बगल में स्थित एक गेस्ट हाउस और परचून की दुकान से रात भर अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
दिलचस्प बात है कि 112 पीआरवी को भी जानकारी है, लेकिन वह एक पव्वा लेकर आंख बंद कर लेती है। वहीं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कार्रवाई करने नहीं आते हैं। ऐसे में अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं। अधिक रुपये के लालच में हाईवे पर रात भर जमकर शराब और बीयर बेची जा रही है। ऐसे में हाईवे पर कभी भी हादसे की संभावना बनी रहती है।
अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वालों ने तरह-तरह के तरीके इजात कर रखे हैं। सौंख रोड स्थित बीयर की दुकान पर शटर के ठीक नीचे एक गड्ढा बना रखा है। रात 10 बजे के बाद इसमें रुपये डालो तो अंदर से बीयर की बोतल दी जाती है। आबकारी इंस्पेक्टर रात में कभी भी इन दुकानों की जांच करने नहीं पहुंचते हैं।
शराब-बीयर के सेवन को आबकारी विभाग बार का लाइसेंस देती है। लेकिन छाता तहसील में आबकारी विभाग के नियमों को कुछ दुकानदारों ने ताक पर रख दिए हैं। जगह-जगह पर खुलकर पियक्कड़ों को शराब और बीयर पीने की अनुमति दी जा रही है। इससे महिलाओं और युवतियों को मार्ग के निकलने में संकोच करना पड़ता है।
वहीं पुलिस के सिपाही भी पूरी तरह से अनजान बने हुए हैं। कार्रवाई नहीं होने से दुकानों के बाहर पियक्कड़ों का जमावड़ा लग रहा है। कुमार प्रभात चंद्र, आबकारी अधिकारी ने कहा रात 10 बजे के बाद शराब-बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध है।
हाईवे स्थित शराब बिक्री की आबकारी इंस्पेक्टर को भेजकर जांच कराई है। इसमें दुकानदार द्वारा शराब बिक्री सामने नहीं आया है। फिर भी इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। अन्य दुकानों पर रात को टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।