बड़ौत
नगर के शुभांगी फार्म हाउस में हुई रालोद व भाजपा नेताओं की संयुक्त बैठक। राज्यमंत्री केपी मलिक सहित भाजपा के पदाधिकारियों व रालोद प्रत्याशी राजकुमार सांगवान भी रहे मौजूद।
चुनाव अभियान को व्यवस्थित और एक दूसरे के साथ व सौहार्दपूर्ण तरीके से चलाने को हुई बैठक में राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि, भाजपा ने जनता से किए तमाम वायदे पूरे किए ,जिससे देश और प्रदेश की जनता की पहली पसंद भाजपा बन चुकी है।
कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है। लोगों को पक्के मकान से लेकर मुफ्त राशन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने कहा कि ,रालोद और भाजपा का गठबंधन पश्चिम में सभी दलों को पछाड़ने का काम करेगा। बागपत लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि, जयंत चौधरी ने उन पर विश्वास कर प्रत्याशी बनाया है। वह जनता के सभी वायदों पर खरा उतरने का काम करेंगे तथा जनता के बीच रहकर काम करेंगे।
इस मौके पर अश्वनी तोमर, विश्वास चौधरी,डॉ कुलदीप उज्ज्वल,कर्नल ब्रह्मपाल तोमर,मा सुरेश राणा,भाजपा नेता नीरज कौशिक,योगेन्द्र सोलंकी, सुरेश मलिक पुष्पेन्द्र तोमर,कपिल तोमर आदि मौजूद रहे।
वहीं शुभांगी फार्म हाउस में भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ। बैठक में राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेनू तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदाबाद का जयकारा ना लगने पर जमकर हुआ हंगामा।
जयकारा ना बोलने पर एक भाजपा नेता पर रालोद की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेनू तोमर के साथ बदतमीजी करने का आरोप भी लगा।
वहीं रालोद की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेनू तोमर ने नाराज होकर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया तथा कहा ,राष्ट्रीय लोक दल और बीजेपी की विचारधारा अलग है,इसलिए नहीं बोलूंगी मोदी योगी की जय।
इस दौरान पूरे हंगामे के बीच बैठक में गठबंधन के प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान शांत बैठे रहे। वहीं मौजूद समर्थकों का कहना है कि,पहली ही बैठक में दोनों पार्टियों के बीच पड़ी फूट दुर्भाग्यपूर्ण है।