मीतली रजवाहे की पटरी पर सड़क के निर्माण कार्य का चेयरपर्सन नीलम धामा ने किया शुभारम्भ

Date: 2024-03-12
news-banner
खेकड़ा
लोक निर्माण विभाग ने आखिर मीतली रजवाहे मार्ग की सुध ले ही ली। सोमवार को उसने गड्ढों में तब्दील क्षतिग्रस्त मार्ग पर काली सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने नारियल फोडकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया।

मीतली रजवाहा मार्ग दिल्ली आने जाने का छोटा रास्ता है। खेकड़ा के साथ ही समूचे क्षेत्र के ग्रामीण इसी मार्ग से दिल्ली आते जाते हैं। पिछले काफी दिनों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ गहरे गड्ढों में तब्दील बना हुआ था, जिससे लोगों को आवागमन करते समय परेशानी उठानी पड़ रही थी तथा क्षेत्रवासी क्षेत्रीय सांसद और विधायक से मार्ग पर काली सड़क का निर्माण करवाने की मांग करते आ रहे थे। 

अब लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त मार्ग की सुध ली है। सोमवार को उसने खेकड़ा से मार्ग पर काली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया है।चेयरपर्सन नीलम धामा ने नारियल फोड़कर विधिवत् सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया। कस्बे और क्षेत्र के लोग सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से गदगद हैं।

Leave Your Comments