बागपत
सपा के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रालोद ,भाजपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों व नीतियों तथा सपा सुप्रीम अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास व आस्था रखते हुए सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि, समाज में सद्भाव, सौहार्द बढाते हुए अन्याय के खिलाफ तथा राष्ट्रीय विकास का एजेंडा सिर्फ समाजवादी पार्टी का है, जिसमें भाजपा के सामाजिक द्वेष और नफरत के लिए कोई जगह नहींं है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सोनू मलिक ,अजय कुमार , महेश कुमार,अजीत,गगन,सचिन , काला वाल्मीकि, शेखर, तेजपाल , कारी अब्दुल्ला,अयान ,समीर , मो अनस ,शुभम,अंकित कुमार ,किशोर , नरेंद्र ,अभी कुमार,सुमित , दीपांशु भारद्वाज,दिनेश , मोनू ,रितेश ,अमन , मनीष, अभिषेक,रोहित , प्रिन्स, किशोर, बादल ,सचिन, अयान ,अजित दिनेश ,सोनू बाल्मीकि ,रितेश प्रजापति बिट्ट शर्मा कपिल शर्मा,गगन सैनी , महेश कुमार ,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वालो का अभिनंदन व स्वागत किया गया। सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने कहा कि, प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता प्राप्त करने जा रहा है, साथ ही बागपत लोकसभा क्षेत्र चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सपा और कांग्रेस संगठन बूथ प्रबंधन के कार्य में गंभीरता से लगा हुआ है व बागपत लोकसभा क्षेत्र का चुनाव पूरी तैयारी के साथ जीत के लिए लड़ा जाएगा।
दावा किया कि, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनपद बागपत के युवजन सभा सहित पदाधिकारी और सपा कार्यकर्ता पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।इस अवसर पर डॉ विजय कुमार, संदीप भारद्वाज, हाजी निजात खान, इरशाद प्रधान ,राहुल यादव , विभोर गुप्ता, संजय डीलर,मेंहदी हसन ,आशु सूद बाल्मीकि,आबिद अल्वी आदि भी उपस्थित रहे।