महिला आर्य समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम,दुनिया में वेद शिक्षा ही शांति का आधार :प्रो सुरेंद्र सिंह

Date: 2024-03-12
news-banner
दोघट
महिला आर्य समाज निरपुडा के दो दिवसीय कार्यक्रम का यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि प्रो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि, दुनिया में वेद शिक्षा के द्वारा ही शांति स्थापित हो सकती है, जबकि आज के परिवेश में संस्कारों का अभाव हो चला है, जो चिंताजनक है तथा सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।

समारोह में स्वामी शिवानंद ने कहा कि, हमें अपने बच्चों के अंदर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तरह देशभक्ति की भावना पैदा करनी होगी तभी राष्ट्र से भ्रष्टाचार खत्म होगा।स्वामी सत्यावेश ने कविता के द्वारा दहेज ,शराब , डीजे जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रहार करते हुए इन्हें दूर करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर महिला आर्य समाज की अध्यक्षा सविता आर्या, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री, रामपाल सिंह तोमर, राजेश उज्ज्वल, अमरपाल पवार, आयुषी राणा, भजन उपदेशक रामनिवास, विजय सिंह राठी सोमपाल, शिवानी आर्या, यशवीर आर्य मुकेश विद्यालंकार, सरोज, संतोष बबीता आदि का सहयोग रहा।

Leave Your Comments