देर रात झंडा पूजन के बाद से दिनभर लगी रही भोले के भक्तों की भीड, किया जलाभिषेक

Date: 2024-03-10
news-banner
बालैनी
पुरा महादेव मंदिर पर लगे तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले का समापन हुआ। मेले के अंतिम दिन भी हजारों शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार में सुख शांति की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर गत देर रात झंडा पूजन और आरोहण के साथ शुरू हुए जलाभिषेक तथा आज दिन भर श्रद्धालुओं की भीड जलाभिषेक करती रही। 

इस दौरान लगे त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि के मौके पर 6 लाख से अधिक कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया।

 मेले के अंतिम दिन भी सुबह से ही मंदिर में शिवभक्तों का आना रहा तथा बेरिकेटिंग में लाइनों में लगकर भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार में सुख शांति की कामना की। 

मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि अंतिम दिन शाम तक 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया। 

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा सीओ प्रीता लगातार घूम घूमकर मेले का निरीक्षण करते रही।

Leave Your Comments