होली चाइल्ड एकेडमी में वार्षिकोत्सव पर देशभक्ति व लोकगीतों की रही भरमार

Date: 2024-03-10
news-banner
खेकड़ा
कस्बे की होली चाइल्ड एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें देशभक्ति, लोकगीत, नृत्य नाटिकाओं से पूरा प्रांगण संगीतमय बना रहा।

होली चाइल्ड एकेडमी के वार्षिकोत्सव उडान का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।बच्चों ने सरस्वती व गणपति वंदन के बाद स्वागत गान प्रस्तुत किया। 

इस दौरान नन्हा मुन्ना राही हूं ,पर धमाकेदार प्रस्तुति दी।वहीं कृष्ण- राधा की अठखेलियों ने सबका मन जीत लिया। राजन, तनिष्क, देव, दक्ष, वैभव, अर्पित और हर्ष के नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। 

नैना और वर्तिका ने, राधा कैसे ना जले प्रस्तुत किया। लोंग लांची गीत पर ज्योति, देवांशी, तनु, खुशी, वंशिका ने वाहवाही बटोरी। मुख्य अतिथि नीलम धामा ने विजेताओं को सम्मानित किया। अध्यक्षता आनंद यादव ने की। 

प्रबंधक यशपाल सिंह, प्रिंस धामा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बडी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave Your Comments