पंचकूला
डिजिटल सेवा को चलाने वाला सीएससी केंद्र भारतीय नागरिकों तक सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा को पहुंचाने का एक जरिया है। जिसमें मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ उपभोक्ता भुगतान के साथ कई सारी योजनाएं शामिल की जाती है। लेकिन बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि जनता को सुविधा प्रदान करने वाला यह तंत्र, लूट खसूट का अड्डा बन चुका है।
यह शब्द आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने चर्चा के दौरान कहे। उन्होंने बताया कि आज ऑनलाइन डिजिटल सिस्टम होने की वजह से हर कार्य के लिए हर आमजन सीएससी सेंटर पर निर्भर है ,और हर काम के लिए सरकार ने बाकायदा एक निश्चित फीस तय की हुई है। लेकिन यह सीएससी संचालक सरकारी नियमों का एवं दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नियमित फीस से बहुत ज्यादा फीस ले रहे हैं,जनता की मजबूरी है, इन लोगों से काम करवाना।
जिस काम के सरकार ने₹20 तय कर रखे हैं उसके मनमानी करके दो सौ से 300 रु ले रहे हैं, और कोई जवाबदारी नहीं, कोई पूछने वाला नहीं, कोई रोकने वाला नहीं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के लोग एसडीम से मिले और सीएससी संचालकों की मनमानी के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाई।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों से विद्यार्थी अक्सर अपने फॉर्म ऑनलाइन भरवाने के लिए सीएससी सेंटर पर जाते हैं और वहां इन साधारण परिवार के छात्रों को भी बक्शा नहीं जाता और मनमाने पैसे वसूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एसडीएम साहब को सारी धांधली के बारे में अवगत कराया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इन पर कार्रवाई करेंगे, और गलत ढंग से मनमानी कर रहे संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उनके इस ज्ञापन देने में उनके साथ हरप्रीत सिंह, स्वर्णपाल सिंह, ईश्वर सिंह, गुरचरण सिंह करणपुर, प्रवीण डोड, रामवीर पांचाल, सतनाम सिंह मौजूद रहे।