इस मौके पर इंस्पेकटर प्रवीण, एस0आई राजेश कुमार, सी0आई0डी से सुरेंद्र एवं हितेश भी मौजूद रहे।

Date: 2024-03-05
news-banner
पंचकूला
इस दौरान नेहा अप्रेंटिस कार्यालय में हाजिर मिली ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने हाजरी रजिस्टर चेक किया । नेहा ने मौके पर बताया की डब्लूसीडीपीओ आरूवशिष्ठ वह गुंजन पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शक्ति वंदन अभियान के प्रोग्राम में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर में गए हुए हैं जो करीब 10:30 बजे प्रोग्राम खत्म होने उपरांत दोनों कार्यालय में पहुंचे। 

इस दौरान हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण किया गया और उसके मुताबिक कार्यालय में कुल 6 लोगों का स्टाफ था जिसमें से डी ई ओ, एडिशनल असिस्टेंट व पार्ट टाइम स्वीपर छुट्टी पर पाए गए बाकी सभी कर्मचारी हाजिर पाए गए । 

इस मौके पर आंगनवाड़ी में वितरित खाद्य सामग्री का स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया जिसके अनुसार 12 दिसंबर 2023 को 23 क्विंटल चीनी जिला कार्यक्रम द तर पंचकूला से प्राप्त होने पर पिंजौर ब्लॉक के सभी 8 सर्कल में वितरित की हुई पाई गई। 

इस दौरान आरू वशिष्ठ ने बताया कि कार्यालय में स्टाफ की कमी है । कार्यालय का औचक निरिक्षण करने उपरांत संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई।


Leave Your Comments