हरियाणा में इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा - रंजीत उप्पल

Date: 2024-03-04
news-banner
पंचकूला( सचिन ) इंडिया गठबंधन ने लोकसभा की चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर जगह-जगह सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।इसमें आम आदमी पार्टी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और गठबंधन का हिस्सा बनकर पूरे हरियाणा में लोकसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर लोकसभा उम्मीदवार को जीतने का काम करेगी।यह शब्द आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने चर्चा के दौरान कहे। 

रंजीत उप्पल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आ चुकी है और आम आदमी पार्टी ने बिना किसी हिचक के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष और मजबूत नेता डॉ सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। इंडिया गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा उम्मीदवार के सामने भाजपा को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा। जो चुनाव लड़ने की इच्छुक थे वह भी हर के दर से अब आनाकानी करने लगे हैं।

उन्होंने कहा हमारे विधानसभा क्षेत्र कालका में भी तैयारीयां शुरू हो चुकी है और घर-घर जाकर गठबंधन की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे, और बताएंगे कि यही गठबंधन भ्रष्ट मोदी सरकार को नेस्तनाबूत कर कर सकता है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश है और पूरे उत्साह के साथ चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। 

उन्होंने कहा देश के बिगड़ते हालात आज सभी के सामने है। लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। किसी भी विधानसभा क्षेत्र की बात कर ले पूरे हरियाणा में विकास के नाम पर सिर्फ लीपा पोती की गई और भ्रष्ट नेताओं ने जनता की गाड़ी खून पसीने की कमाई डकार ली।

इसीलिए हर विधानसभा क्षेत्र की सड़कें टूटी-फटी पड़ी है, कहीं बिजली नहीं आ रही,कहीं पानी की दिक्कत है और वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है, सिर्फ घोषणा की जा रही है। बीमार लोग अस्पतालों के चक्कर लगाते हुए अपना दुखड़ा सुनाते नजर आते हैं। उन्होंने कहा बेरोजगारी जैसे मुद्दों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता। 
]
युवा किस दिशा में जा रहे हैं, इसका इस भ्रष्ट सरकार को कोई भी चिंता नहीं है। लेकिन अब जनता जागरुक हो चुकी है और इंडिया गठबंधन अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा और इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगा। 

इस वक्तव्य के दौरान स्वर्णपाल सिंह ईश्वर सिंह, कैप्टन अमरजीत सिंह, गुरु चरण सिंह, प्रवीण डोड , नीरज शर्मा लेही, शम्मी कपूर, जितेंद्र हंगोला, विकास शर्मा, हसनैन शेख रामवीर पांचाल मक्खन सिंह चिंतामणि भारद्वाज, तरसेम गुर्जर, संजीव वर्मा, हरभजन सिंह, पूनम शुक्ला, ज्योति चौहान, संध्या शर्मा,अंग्रेजो देवी, हरभजन सिंह, नसीब सिंह, गुरमेल सिंह, विचित्र सिंह ,तनु बाबा, हैप्पी एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave Your Comments