खेकड़ा
दिल्ली शामली रेल मार्ग पर रविवार को शाहदरा में सिग्नल लाइन में खराबी आ गई। इससे ट्रेनों को घंटों तक खेकड़ा में ही रोकना पडा। इस दौरान सैकडों यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर बसों से सफर किया।
शाहदरा में सुबह करीब साढे छह बजे इलेक्ट्रिक सिग्नल लाइन में खामी बन गई, जिससे दिल्ली शामली रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग की दिल्ली जाने वाली यात्री ट्रेनों को खेकड़ा और लोनी के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया, जबकि शामली जाने वाली यात्री ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर ही रोक दी गई।
खेकड़ा में यात्री ट्रेनों को रोके जाने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। उनमें से ज्यादातर यात्री बसों और डग्गामार वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए ,जिससे उनको अधिक किराया व समय खर्च करना पडा। रेल मार्ग करीब 3 घंटे तक अवरूद्ध बना रहा।