बेंगलुरू कैफे ब्लास्ट में तेजस्वी सूर्या का बड़ा खुलासा, कहा- सिलेंडर नहीं बम ब्लास्ट से हुआ हादसा

Date: 2024-03-01
news-banner
बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां शहर के नामचीन कैफे रामेश्वरम में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिसमें कैफे के कर्मचारी समेत करीब 5 लोग धमाके की चपेट में आए हैं। वहीं, हादसे को लेकर भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्विट कर अपनी बात रखी है। साथ ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जवाब मांगा है।

बेंगलुरू के व्हाइटफील्ट के रामेश्वरम कैफे में धमाके को लेकर सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जवाब मांगा है। दरअसल, उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि रामेश्वरम कैफे के संस्थापक नागराज से रेस्तरां में हुए धमाके को लेकर बातचीत हुई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह हादसा किसी गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण न होकर बल्कि एक ग्राहक के छोड़े गए बैग के कारण हुआ है, जिसमें उनका एक कर्मचारी भी घायल हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह स्पष्ट रूप से बम धमाके का मामला लग रहा है।

बेंगलुरू के कैफे में धमाका करीब 1 बजे के आसपास हुई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपनी जान बचाते हुए भाग रहे हैं। घटना के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड और बॉम्ब स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, राज्य सरकार के गृह मंत्री ने घटना का जायजा लिया है। बता दें कि हादसे की चपेट में आए घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, डॉक्टरों ने घायलों की हालत स्थिर बताई है। इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज कैफे के मालिक द्वारा पुलिस को दे दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

Leave Your Comments