रासेयो शिविर, रोपे गए 50 पौधे, प्रत्येक समारोह की शुरुआत हो पौधारोपण से : राहुल जैन

Date: 2024-02-29
news-banner
खेकड़ा
कस्बे के जैन गर्ल्र्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की स्वयंसेविकाओं के एकदिवसीय शिविर में पौधारोपण किया गया। दूसरे सत्र में पर्यावरण जागरूकता पर संगोष्ठी में वक्ताओं ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। 

शिविर का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रबंध समिति के सचिव राहुल जैन ने कहा कि, पौधारोपण और संवर्धन बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है,जब भी अवसर मिले या कोई भी समारोह हो,उसकी शुरुआत पौधारोपण से करें।इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश जैन ने भी विचार व्यक्त किए तथा पुष्प अर्पित किए।

इस मौके पर प्राचार्या डा वंदना शर्मा ने पौधारोपण कर स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान विभिन्न किस्म के 50 पौधे रोपे गये तथा उनके संवर्धन का संकल्प भी लिया गया।दूसरे सत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी ने पर्यावरण शुद्धता में साफ सफाई और पौधो के रोपण पर बल दिया।

 वक्ताओं में खुशी, शिवानी, तनीषा आदि ने पेड पौधों के महत्व के बारे में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डा विनोद कुमार, निखिलेश कुमार, दीपक, उपेंद्र, नीलम,रीना, सत्यप्रकाश आदि का योगदान रहा।

Leave Your Comments