बच्चों को दीनी तालीम के अलावा दुनियावी तालीम भी जरूरी - मौलाना शकील
चांदीनगर
पांची गांव में हुए सालाना जलसे में चार बच्चों को हाफिज ए कुरान होने पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । वहीं मौलाना शकील ने कहा कि, बच्चों को दीनी तालीम के अलावा दुनियावी तालीम भी जरुरी है।
पांची के मदरसा इस्लामिक अरबिक शेखुल हिंद में सालाना जलसे का आयोजन किया गया ,जिसमें हाफिज ए कुरान बनने पर चार को पगड़ी बांधी गई तथा हर्षोल्लास के साथ सम्मानित किया गया ।
चारों में सबसे कम उम्र के 8 वर्षीय मोहम्मद के हाफिज ए कुरान बनने पर सभी ने सराहाना की। जलसे में तकरीर करते हुए मौ शकील ने कहा कि,आज बच्चों के लिए दुनियावी तालीम भी जरुरी है। मदरसों में पढने वाले बच्चे आज आईएएस, पीसीएस, अधिकारी और डाक्टर बन रहे हैं।
बताया कि ,पिछले वर्ष देश में चार हाफिज ए कुरान युवकों ने नीट की परीक्षा पास कर डाक्टर बनने के सपनो को पूरा किया । आज हर वर्ग में शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, शिक्षा से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है ।
इस मौकें पर मौ साद, मुफ्ती साबिर मौ अबरार, डा मुस्तफा, प्रधान नासिर,निसार आदि का सहयोग रहा।