सचिव ने ग्रामीणों की मदद से पकड़े 10 आवारा गोवंश ,भेजे खट्टा प्रह्लादपुर गोशाला
Date: 2024-02-29
बालैनी
क्षेत्र के नवादा गांव में बेसहारा गोवंश से परेशान ग्रामीणों व किसानों की समस्या समाधान के मद्देनजर सचिव ने ग्रामीणों के सहयोग से 10 आवारा गोवंशो को पकड़वाकर खट्टा गोशाला में भेजा, जिसपर किसानों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि,दो दिन पहले ग्रामीणों ने आवारा गोवंश पकड़कर एक घेर में बंद किए थे जिसपर ग्रामीणों ने सचिव पर गाड़ी न भेजने का आरोप लगाया था। आज पंचायत सचिव ने ग्राम निवादा में ग्रामीणों व ब्लॉक पिलाना के कर्मचारियों की मदद से 10 आवारा गोवंश को पकड़कर खट्टा गोशाला में भिजवाया।
बेसहारा गोवंशो से फसलों के नुकसान को देखते हुए ग्राम नवादा के ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर बैठक की थी, जिसमें पंचायत सचिव रविंद्र कुमार ग्राम प्रधान सोहनलाल नाहर सिंह सिद्धार्थ यादव दिनेश रामकुमार रामकिशन महेश रिंकू राजकुमार मौजूद रहे और पशुओं को पकडकर गौशाला में भेजने पर सहमति बनी थी।