संविदा सफाई कर्मियों से व्यक्तिगत कार्य कराने पर ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई , मिले दिहाड़ी 405 रु :रविंद्र प्रधान

Date: 2024-02-29
news-banner
अमींनगर सराय
कस्बे की नगर पंचायत सभागार में भारत सरकार की निगरानी समिति से पहुंचे सदस्य ने  सभी संविदाकर्मी ठेकेदारों की बैठक ली, जिसमें बागपत जनपद के  अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

इस दौरान संविदाकर्मियों के लिए बनाए नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और नियम विरुद्ध कार्य कराने वालो पर कार्रवाई की बात कही।
  
भारत सरकार की ओर से संविदाकर्मियों, सफाईकर्मियों के लिए बनाई गई निगरानी समिति के सदस्य रविंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार में नगर पंचायत अमीनगर सराय में उपस्थित ठेकेदारों व समाज कल्याण अधिकारियों के साथ बैठक की तथा संविदा कर्मचारियों के लिए बनाए गए नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

कहा कि, किसी भी संविदाकर्मी को निर्धारित वेतन से कम नहीं दिया जाएगा। सभी की वर्दी, वेतन समय से दिया जाए। संविदाकर्मियों को महीने में चार छुट्टी का प्रावधान है। 

महिला संविदा कर्मचारी को तीन माह का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा। सीवर की सफाई करने वाले कर्मचारी भी मैनुअल माने जायेंगे और उनसे घर का काम कराने वाला भी दोषी माना जाएगा। 

Leave Your Comments