बागपत
प्रयागराज में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक चलि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में राज्य स्तर पर आठ जोन ने प्रतिभाग किया, जिसमें बागपत टीम ने अपने उम्दा प्रदर्शन के बल पर जीत हासिल कर जनपद को गौरवान्वित किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कबड्डी सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि, मेरठ जोन के बागपत जिले ने सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सेमीफाइनल मुक़ाबला वाराणसी 31अंक और बागपत ने 32 अंक के साथ 1प्वाइंट से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया ,जहां बागपत टीम का मुकाबला कानपुर से हुआ, जिसमें प्रशिक्षण,टीम भावना और फुर्ती के चलते बागपत के 42 अंक का पीछा करते हुए कानपुर 35 अंक पर ही सिमट गया। इस तरह बागपत ने 7 अंक के साथ फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
टीम कैप्टन मो सारिक,बेस्ट ऑल राउंडर शुभम कुमार, बेस्ट रेडर वंश तोमर बडोली , दीपक कुमार ,अजत सिंह, मो साद, सुहैल, मोनिश आदि खिलाड़ियो को मेडल ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कबड्डी कोच एड विशेष तोमर ,विशाल कुमार डीओ बागपत अमित कुमार बीओ रोहटा मेरठ, अंकित कुमार, बीओ बड़ौत आदि भी मौजूद रहे।