गुरु गोविंद सिंह दंत विद्यालय व अस्पताल के संस्थापक व प्रोफेसर्स की प्रेरणा व प्रशिक्षण से हो रही है प्रशिक्षु डाक्टरों की प्रशंसा

Date: 2024-02-29
news-banner
गुरु गोविंद सिंह दंत विद्यालय व अस्पताल के संस्थापक व प्रोफेसर्स की प्रेरणा व प्रशिक्षण से हो रही है प्रशिक्षु डाक्टरों की प्रशंसा


बागपत
मेरठ के गुरुगोविंद सिंह दंत विद्यालय और चिकित्सालय में बीडीएस व एमडीएस के लिए अधुनातम प्रशिक्षण के साथ ही मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार, सेवा को साधना और रोगी की संतुष्टि का पाठ भी पूरे मनोयोग से पढाया जाता है। यही कारण है कि, प्रतिदिन बागपत सहित मेरठ व आसपास के जनपदों के हजारों रोगी इलाज कराने पहुंचते हैं। 

प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ अतुल भटनागर द्वारा संस्थापित विश्व स्तरीय सुयोग्य प्रोफेसर्स द्वारा अध्यापन और फिर  अस्पताल में उन्हीं की देखरेख में प्रशिक्षण की प्रक्रिया मरीजों की बीमारी को समझने तथा उसके निदान हेतु दिनभर जारी रहती है। इस दौरान प्रशिक्षु डाक्टर, अनुभवी प्रोफेसर व मरीजों का समन्वय, सौहार्द और उत्तम चिकित्सा के कारण हर कोई संतुष्ट होता रहता है। 

बागपत जनपद से अपने दंत रोग के निदान के लिए बागपत, बडौत व अमींनगर सराय आदि स्थानों से सैकड़ों मरीज प्रतिदिन गुरु गोविंद सिंह सुभारती दंत चिकित्सालय आते हैं। योगेश कमलेश, मोहन, राजबीर यादव, सुमेर सिंह, अनिल, विकास आदि ने बताया कि, बीडीएस फाइनल ईयर की  मेधावी छात्रा मनाली अग्रवाल, श्रद्धा, नताशा सिंह, तान्या रस्तौगी आदि की लगन, अध्ययन और प्रैक्टिकली रोगनिदान की प्रक्रिया में उनके व्यवहार, मृदुवाणी भी विशेष उल्लेखनीय रही। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने इसका श्रेय अपने प्रोफेसर्स व संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण की प्रेरणा बताया।

Leave Your Comments