पिंजौर नालागढ़ रोड पर स्थिति गांव कीरतपुर में सरकारी राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता सहित पंचकूला गुप्तचर विभाग ने छापेमारी की।

Date: 2024-02-28
news-banner
पिंजौर
इस दौरान उड़नदस्ता में शामिल अधिकारियों ने डिपो में मौजूद गेहूं,चीनी,और बाजरा का रिकार्ड से मिलान किया।इस दौरान मौके पर एसआई सुरेंद्र सिंह,एएसआई सुरेंद्र,हितेश,राजेश यादव निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग,नापतोल विभाग के सहायक अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहे।मौके पर पहुंची सीएम फ्लाइंग,गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने लाभार्थियों को दिए जा रहे राशन को चेक किया।

उसके उपरांत उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग एवं नापतोल विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया। खाद्य आपूर्ति विभाग से पहुंचे निरीक्षक राजेश यादव ने लाभार्थियों को दिए राशन और डिपो में रखे राशन का मिलान किया।निरीक्षण के दौरान डिपो में राशन अधिक पाया गया।

इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने कीरतपुर में स्थिति राशन डिपो पर छापेमारी की।इस दौरान डिपो में राशन अधिक पाया जिसकी जांच की जाएगी।डिपो में गेहूं ढाई क्विंटल,करीब12 क्विंटल बाजरा और 90 किलो चीनी अधिक पाई गई है।विभाग इसकी जांच करेगा  नियमानुसार जो कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी।

Leave Your Comments