दिल्ली
दिल्ली की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बाकी बची तीन सीटों पर कांग्रेस अपने कैंडिडेट देगी.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा उम्मीदवार होंगे. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर्स केमेटी) की बैठक हुई. इस बैठक में इमरान हुसैन, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, गोपाल राय, राखी बिडलान और आतिशी शामिल हुईं.
कुलदीप कुमार, सोमनाथ भारती और सही राम पहलवान ये तीनों आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. महाबल मिश्रा कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे. उनके बेटे विनय मिश्रा द्वारका से विधायक हैं. इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए अहम है क्योंकि वो कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. तीन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी.
कुलदीप कुमार- कोंडली से विधायक हैं. वो रिजर्व केटेगरी से आते हैं.
सोमनाथ भारती- सोमनाथ भारती जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. मालवीय नगर सीट से विधायक हैं
सही राम पहलवान- तुगलकाबाद से लगातार तीन बार के विधायक हैं. जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं.
महाबल मिश्रा- पुराने कांग्रेस नेता रहे हैं. सांसद रह चुके हैं. बेटे विधायक है.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने आज एतिहासिक फैसला किया है. ये जनरल सीट है. दिल्ली में पहली बार किसी जनरल सीट से एक रिजर्व केटेगरी के कैंडिडेट को खड़ा करने का फैसला लिया गया है." गोपाल राय ने कहा कि इन सीटों का जीतना हमारा लक्ष्य है.