बोले हेवर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, सरल हो शिक्षा का तरीका

Date: 2024-02-25
news-banner
खेकड़ा
कस्बे के एनबीसीसी कालोनी परिसर में नवोदित विद्यालय दून शिक्षा पब्लिक स्कूल में आयोजित संगोष्ठी में हेवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डा शिवराज त्यागी ने कहा कि, शिक्षा का तरीका बेहद सरल हो, ताकि विद्यार्थी उसे सहजता से ग्रहण कर सकें।

बोस्टन की हेवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डा शिवराज त्यागी कस्बे की एनबीसीसी कालोनी के नवोदित दून शिक्षा पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए कहा कि, स्कूलों में शिक्षा के बोझिल तरीकों को समाप्त किया जाना चाहिए तथा सरल तरीके से शिक्षा को बालक के मन व मस्तिष्क में पहुंचाया जाए ,इससे देश की होनहार पीढी तैयार होगी। 

संगोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता देवेंद्र त्यागी, दिनेश त्यागी, गजेंद्र त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, अति कुमार, प्रधानाचार्य विशाल त्यागी ने भी विचार रखे। संचालन रवि शास्त्री ने किया। कांति प्रसाद त्यागी, विनोद त्यागी, सुबोध त्यागी, सुशील त्यागी, संजय त्यागी, आदित्य त्यागी मौजूद रहे।

Leave Your Comments