सामाजिक व जातिगत भेदभाव दूर कर मानवतावादी मूल्यों की नींव रखने वाले संत रविदास आज और भी प्रासंगिक- संयोग रावत

Date: 2024-02-25
news-banner
छपरौली 
कस्बे में सामाजिक परिवर्तन के महानायक,परम ज्ञानी व सामाजिक समरसता की प्रतिमूर्ति संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई तथा रविदास मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

शनिवार को कस्बे व क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सन्त रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई।जयन्ती पर सन्त रविदास के मन्दिरों में भजन कीर्तन के बाद भण्डारों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अनुसुचित जन जाति के पूर्व जिलाध्यक्ष संयोग रावत ने बताया कि ऊंच-नीच, अमीर-गरीब और जातपात के भेद से परे बेगमपुरा राज की संकल्पना करने वाले परम ज्ञानी, संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाये दी और कहा कि, गुरु रविदास ने अपने दोहों व पदों से समाज में जातिगत भेदभाव दूर कर जिन सामाजिक और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी, वे मानव इतिहास में सदैव प्रासंगिक बने रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष कुमार महाबीर, हरिदास, रामदास, विपिन सौदाई, गुलशन कटारिया, विकास सोदाई,बुधप्रकाश रावत, देवेन्द्र पूर्व सभासद,सुरेश रावत,आदि उपस्थित रहे।

Leave Your Comments