खेकड़ा
सहकारी चीनी मिल बागपत के सीसीओ ने शनिवार को कस्बे के गन्ना तौल केन्द्र डी का औचक निरीक्षण किया। तौल लिपिक को एडवांस गन्ना ना लेने कडी चेतावनी भी दी। इस दौरान उन्होंने कांटे की जांच के लिए अपनी गाडी को कांटे पर चढाकर तौल कराई।
मुख्य गन्ना अधिकारी राजदीप सिंह शनिवार को अचानक खेकड़ा के काठा रोड स्थित गन्ना तौल केन्द्र डी पहुंचे, जहां आकर सबसे पहले गन्ने की प्रजाति का निरीक्षण किया।
फिर अपनी गाडी को कांटे पर चढवाकर वजन कराया। तौल लिपिक को आवश्यक हिदायतें दी। एडवांस गन्ना ना लेने की कडी चेतावनी दी। कहा कि यदि तौल केन्द्र पर किसी किसान का एडवांस गन्ना मिला, तो कडी कार्रवाई होगी।