7 से 9 मार्च तक पुरा महादेव पर फाल्गुनी मेला, सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

Date: 2024-02-25
news-banner
बागपत
तहसील बागपत के क्षेत्र पुरा महादेव पर लगने वाले ऐतिहासिक पुरा मेले के संबंध में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी फाल्गुनी महाशिवरात्रि के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने मंदिर समिति के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा बताया कि,इस वर्ष 7 मार्च से 9 मार्च तक पुरा महादेव मंदिर पर फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाएगा वहीं 8 मार्च को रात्रि 9:57 पर झंडारोहण किया जाएगा ।
  
उन्होंने कहा कि, इस दौरान आने वाले कावड़िया को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए ,उनके लिए अच्छे मार्ग की व्यवस्था हो ,मेडिकल व्यवस्था हो ,पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो और रास्तों की साफ-सफाई अच्छे से होनी चाहिए । 

जिलाधिकारी ने कहा कि ,श्रावण मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर जो व्यवस्थाएं अधिकारियों द्वारा की गई, वे सराहनीय थी और जो कमियां रह गई थी, उन्हेंं इसबार दुरुस्त कर लिया जाए तथा सभी अधिकारी मिलजुल कर मेले को सफल कराएं । कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरीके की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
 
जिलाधिकारी ने कहा मंदिर में पक्की बैरिकेटिंग  है जिससे जलाभिषेक करने में किसी को भी असुविधा नहीं होगी ।जलाभिषेक के समय जनता एक स्थान पर एकत्रित नहीं होनी चाहिए आवागमन बना रहे।

जिलाधिकारी ने कहा, जनपद के जिन  स्थानों से कावड़िया गुजरते हैं उन स्थानों पर मार्गो के चिन्हीकरण कर ऐरो निशान भी लगा दिए जाएं जिससे कावड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो। कहा कि, कावड़ियों के प्रति सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छा आचरण व व्यवहार रखें और कावड़ियों का मार्ग सुगम ,सुविधाजनक व सहज बनाएं  और उनकी अच्छे से सेवाभाव के साथ सम्मान आदर करें फाल्गुन मास का यह सबसे पुण्य कार्य होता है। 
    
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी  को निर्देश दिए कि ,कांवड़ मार्ग पर जो शराब दुकानें हैं, मेला अवसर पर मार्ग की दुकान बंद रहें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि, मार्ग में जो मीट की दुकानें हैं वह भी बंद होनी चाहिए कोई भी शराब मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए।अगर कोई दुकान खुली पाई जाती है, तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। 

साथ ही जल निगम जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला परिसर का कोई भी हैंडपंप खराब नहीं होना चाहिए । स अबसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा, अपर जिला अधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ,मेला मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी व मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave Your Comments