अमीनगर सराय
क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में अलग अलग जगहों से दो बाइक सवार युवकों को दबोचा गया जिनके पास से चोरी की हुई बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया।
लगातार बढ़ रही बाइक चोरियो की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में सिंघावली अहीर पुलिस ने दो बाइक चोरों को अलग अलग चेकिंग के दौरान दबोच लिया। दिल्ली से चोरी की गई स्पेलन्डर प्लस बाइक को चेकिंग के दौरान पिलाना भट्टे पर पकड़ा।
पकड़ा गया अभियुक्त राशिद उर्फ चवन्नी पुत्र जमशेद चिरोड़ी थाना लोनी का रहने वाला है।उस पर बागपत के सिंघावली अहीर, चांदी नगर, खेकड़ा सहित दिल्ली क्राइम ब्रांच, गाजियाबाद के लोनी व ट्रानिका सिटी थाने में चोरी व आर्म्स एक्ट में करीब 13 मुकदमे पंजीकृत हैं। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर बताया गया है।
सिंघावली अहीर थाने में चोरी की घटना में वांछित चल रहे निशार पुत्र यूनुस को गिरफ्तार किया गया है , जिसका एक साथी 2023 में जेल जा चुका है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि, दोनो चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।