खेकड़ा
राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में जैन गर्ल्स कालेज की स्वयं सेविकाओं ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया तथा शारीरिक और मानसिक स्वस्थता के लिए अपने व आसपास भी स्वच्छता बनाए रखने के जागरूक किया।
कालेज प्रबंधक राहुल जैन व कोषाध्यक्ष अंकुश जैन द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ ही शुरू हुए शिविर में स्वयं सेविकाओं ने कालेज और आसपड़ोस के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा ने आह्वान किया कि, समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने की प्रेरणा दें, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। कहा कि, शारीरिक ही नहींं, मानसिक स्वास्थ्य के लिए गंदगी की रोकथाम जरूरी है। इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया।
शिविर के दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को कपड़े के हैंडबैग बनाना सिखाया तथा बाजार में भी ऐसे हैंडबैग के प्रचलन के लिए आगे आने की बात कही।
इस दौरान लोकेश्वर शर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, दिशा जैन, निखलेश कुमार, दीपक कुमार, रीना, नीलम, सत्यप्रकाश आदि का सहयोग रहा। स्वयं सेविकाओं में आरती, खुशी, आईशा, शिवानी आदि की शिविर में विशेष भूमिका रही।