खेकड़ा
सोमवार रात की बारिश से एक बार फिर सर्दी लौट आई, साथ ही तापमान में गिरावट रही। कस्बे की सडकों पर कीचड फैल गया। लोगों को आवागमन में परेशानी रही।
कस्बे और क्षेत्र के गांवो में सोमवार की रात तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों पर जगह-जगह जल भराव बन गया। कीचड़ फैल गया। ईट भट्ठों पर तैयार कच्ची ईट क्षतिग्रस्त हो गई।
सरसों और आलू की फसल को नुकसान पहुंच गया। गेहूं फसल के लिए बारिश फायदे वाली रही। खेकड़ा की सड़कों पर तो दोपहर तक कीचड़ इस कदर फैला रहा कि लोगों को उन पर आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ी। बारिश से तापमान गिरा और सर्दी फिर से लौटने का अहसास हुआ। गर्म कपडे फिर से निकल गए।