जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

Date: 2024-02-21
news-banner
बागपत
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 10 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं बडौत तहसील में प्राप्त हुई 27 शिकायतों में से 2 का तथा बागपत तहसील में 18 शिकायतों में से पांच का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने शेष बची शिकायतों का समय अवधि के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ।

उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए माह के प्रथम वे तृतीय शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। इसबार यह तहसील दिवस पुलिस भर्ती परीक्षा में व्यस्तता के कारण शनिवार को नहीं हो सका था, जिसे मंगलवार को किया गया। वहीं लोगों में आज के तहसील दिवस का प्रचार प्रसार कम होने से शिकायतें भी कम ही आ सकी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि, प्राप्त शिकायतों से संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण भी सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आज खेकड़ा तहसील में दिव्यांग कैंप भी लगाया गया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने 6 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किये । इस अवसर एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती आदि उपस्थित रहे।

Leave Your Comments