बागपत
रालोद के एनडीए का घटक बनने की औपचारिक घोषणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की देरी आडे आ रही है। रालोद सुप्रीम चाहते हैं कि, चौ चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के लिए देश के किसानों की ओर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दें तथा उन्हें इसके लिए विशाल रैली के जरिये चौ साहब की कर्मस्थली बागपत में किसानों की ओर से सम्मानित भी करें। वहीं छपरौली चाहती है कि, प्रधानमंत्री चौधरी साहब की कर्मस्थली में आएं और उन्हें माल्यार्पण करते हुए स्व चौधरी अजित सिंह की मूर्ति का भी अनावश्यक करें।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों सहित देश भर के अनेक किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह से मिलकर बराबर अनुरोध किया जा रहा है कि, वे प्रधानमंत्री को चौ साहब की कर्मस्थली में बुलाएं तथा इसके लिए विशाल रैली के जरिये सम्मानित भी करें। इसी क्रम में समझा जा रहा है कि, जयंत चौधरी की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, धन्यवाद ज्ञापन और बागपत के लिए आमंत्रण की स्वीकृति के साथ ही रालोद के एनडीए के घटक के रूप में औपचारिक घोषणा की जाए।
रालोद सूत्रों ने बताया कि,जयंत चौधरी जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे तथा इसके बाद पश्चिमी यूपी में दोनों दल मिलकर चुनाव पूर्व रैलियां भी करेंगे। इन रैलियों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री व अमित शाह को पश्चिम का किसान , चौ चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की खुशी में हर जगह भावनात्मक जुडाव का एहसास कराना चाहते हैं।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि, रालोद चाहता है कि, चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पूर्व होने वाली रैलियों में उन क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की ओर से बड़ी घोषणाएं भी हों, ऐसे प्रस्ताव भी पार्टी की ओर से पेश किये जाने की तैयारी भी चल रही है।
फिलहाल रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी से मिलने जाने वाले देश के किसान, चौ चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के लिए पीएम के लिए आभार प्रदर्शन के लिए अपने क्षेत्रों में बुलाने की इच्छा जता रहे हैं और जयंत चौधरी भी जल्दी ही कार्यक्रम बनाने की बात कहते रहे हैं।