बच्चों की भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने का प्रशंसनीय कार्य है शिक्षकों का :धर्मेन्द्र खोखर
Date: 2024-02-20
छपरौली
कस्बे के सेंन फोर्ट वर्ल्ड स्कूल वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।शुभारंभ गर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर ने किया तथा मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाया व बच्चों ने सरस्वती वंदना की ।
इस दौरान बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गये। सेन फोर्ट वर्ल्ड स्कूल विभाग द्वारा राम मंदिर पर लघुनाटिका भी प्रस्तुत की गई व अन्य रंगारंग कार्यक्रम तथा नृत्य प्रस्तुत किए गये।
स्कूल के प्रबन्धक अनिल खोखर ने बच्चो को पढ़ने की अधुनातम व सरल टिप्स भी दिए।नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं शिक्षिकाओं व शिक्षकों को उनके निखारने का महत्वपूर्ण कार्य मिला है, अगर शिक्षक लग्न व मेहनत से बच्चों में चहुंमुखी विकास करते हुए शिक्षा दें तो वह दिन दूर नहीं ,जब बच्चे बड़े होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम करेंगे।
प्रधानाचार्य डॉ नीलू धामा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर डॉ भारत खोखर, ऋषिपाल सिंह जग रोशन खोखर आदि का सहयोग रहा।