नवोदित पहलवान ने लखनऊ में जीती कुश्ती, मेरठ मंडल सहित जनपद का बढाया गौरव, चांदनहेडी में हुआ स्वागत

Date: 2024-02-20
news-banner
छपरौली
 राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे फ्री स्टाईल कुश्ती के 40 किग्रा भारवर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नवोदित पहलवान का चांदनहेडी गांव वासियों ने जोरदार स्वागत किया।

विगत 15 व 16 फरवरी को राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता लखनऊ के सांई स्टेडियम में आयोजित की गयी थी, जिसमें मेरठ मंडल के चान्दनहेडी गांव निवासी समीर पुत्र सराफत ने प्रतिभाग कर 40 किग्रा भार फ्री स्टाईल कुश्ती में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए मेरठ मंडल सहित जनपद का नाम रोशन किया।नवोदित किशोर पहलवान समीर का गांववासियों ने जमकर स्वागत करते आशीर्वाद देते हुए मुंह मीठा कराया।

समीर चान्दनहेडी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है तथा एक गरीब परिवार से होने के पश्चात भी बहुत सी प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है ।रविवार को बाल पहलवान समीर का गांव में आने पर स्वागत किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि राजबीर मलिक नूरा, सराफत,नईमा अलीहसन,गुगल ,जरीना ,दिलवाना, रासीद,अरमान आदि भी मौजूद रहे।

Leave Your Comments