नवोदित पहलवान ने लखनऊ में जीती कुश्ती, मेरठ मंडल सहित जनपद का बढाया गौरव, चांदनहेडी में हुआ स्वागत
Date: 2024-02-20
छपरौली
राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे फ्री स्टाईल कुश्ती के 40 किग्रा भारवर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नवोदित पहलवान का चांदनहेडी गांव वासियों ने जोरदार स्वागत किया।
विगत 15 व 16 फरवरी को राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता लखनऊ के सांई स्टेडियम में आयोजित की गयी थी, जिसमें मेरठ मंडल के चान्दनहेडी गांव निवासी समीर पुत्र सराफत ने प्रतिभाग कर 40 किग्रा भार फ्री स्टाईल कुश्ती में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए मेरठ मंडल सहित जनपद का नाम रोशन किया।नवोदित किशोर पहलवान समीर का गांववासियों ने जमकर स्वागत करते आशीर्वाद देते हुए मुंह मीठा कराया।
समीर चान्दनहेडी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है तथा एक गरीब परिवार से होने के पश्चात भी बहुत सी प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है ।रविवार को बाल पहलवान समीर का गांव में आने पर स्वागत किया गया।
प्रधान प्रतिनिधि राजबीर मलिक नूरा, सराफत,नईमा अलीहसन,गुगल ,जरीना ,दिलवाना, रासीद,अरमान आदि भी मौजूद रहे।