गांव चलो अभियान को लेकर महिला मोर्चा की हुई बैठक , बांटे उपलब्धियों के पर्चे

Date: 2024-02-20
news-banner
बिनोली
क्षेत्र के गांव जिवानी में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मण्डल अध्यक्षा नीतू सोलंकी के आवास पर गांव चलो अभियान के अंतर्गत बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेत्री मीनाक्षी सिसोदिया ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पात्र महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाते हुए उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर देने का काम किया, साथ ही आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। 

किसान भाइयों के लिए किसान सम्मान निधि देकर किसानों का मान बढ़ाया है। दावा किया कि, आज महिला, बच्चियां हर जगह सुरक्षित हैं। ये सब भाजपा सरकार में ही सम्भव हो पाया है। 

अध्यक्षता कर रही मंडल अध्यक्षा नीतू सोलंकी ने बैठक में शामिल महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, योगी और मोदी सरकार में महिलाओं का हर क्षेत्रों में डंका बज रहा है।

 इस अवसर पर सोनिया डोली किरण, रेणु, नन्दा, विशु, शिवानी, मुनेश, आदि मौजूद रहीं तथा गाँव में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करने वाली लघु पुस्तिकाएं भी वितरित की ।

Leave Your Comments