बागपत
जनपद के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर के निकट युगों से खंडहर बनी प्राचीन तपोभूमि पर भगवान परशुराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जहां रविवार से 22 फरवरी तक विधि विधान के साथ कार्यक्रम होते रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया है।
दरअसल ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर के निकट युगों से खंडहर पड़ा परशुराम खेड़े पर भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है।अब निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंदिर परिसर में 22 फरवरी तक विधि विधान के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे। इस क्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से शुरू हुई।
किंवदंती है कि ,प्राचीन काल में भगवान परशुराम ने यहां घोर तपस्या की थी, जहां बागपत का ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर है, वहीं भगवान शिवलिंग की स्थापना करके परशुराम खेड़ा में तपस्या की थी,लेकिन आज तक वहां मंदिर का निर्माण नहीं किया गया था।मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी महंत देवमणि जी महाराज ने उठाई ,जिसके चलते 22 फरवरी को भव्य मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
22 फरवरी तक विधि विधान के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान विधायक योगेश धामा,डॉ सुरेश कौशिक , प्रो परशुराम शर्मा ,शिव मोहन भारद्वाज, राजपाल वात्सायन, जितेंद्र प्रसाद, मांगेराम यादव, डॉ एसपी सिंह, राधेश्याम,रवींद्र चौधरी, ईश्वर सिंह, नितिन शर्मा आदि भी शामिल रहे।