बागपत
लायंस क्लब के सदस्यों को सेवा कार्य के विविध आयाम की विस्तार से जानकारी देते हुए समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहने के आह्वान के साथ ही कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा नये सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई।
लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी वन मंडल अध्यक्ष पीएमजेएफ ला पंकज बिजलवान के आगमन पर अग्रवाल धर्मशाला में सीएलएलआई की कार्यशाला में एमजेएफ ला अरुण मित्तल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सदस्यों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करने के टिप्स दिए तथा बताया कि, लॉयस परिवार का सदस्य होना गौरव की अनुभुति दिलाएं।
एफडीआई ला राजेश भाटिया ने दो सत्रों में लायनवाद के मूलभूत सिद्धांतों को सरल भाषा में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया व उन पर अमल करने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष पीएमजेएफ ला मलकीत सिंह जस्सर एवं पीएमजेएफ ला सुनील निगम नेभी लायनवाद के महत्व को समझते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है इसके विस्तार के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ला सुनील मित्तल ने की।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन ला दीपक गोयल जॉन चेयरपर्सन ला संदीप अग्रवाल ने सभी को सर्टिफिकेट अतिथियों के द्वारा प्रदान कराए। शिक्षाविद ला डॉक्टर कमलदीप जिंदल ने नेत्रदान पर काव्य पाठ किया, जिसे सभी ने करतल ध्वनि से सराहा। कार्यक्रम में लायंस क्लब बागपत से ला राजपाल शर्मा ला विजय पाल तोमर एडवोकेट ला समय सिंह जॉन चेयरपर्सन ला गजेंद्र सिंह बली एड ला योगेंद्र पाल सागवान ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में डिप्टी जिला गवर्नर ला गुनेंद्र गुप्ता डिप्टी जिला गवर्नर ला प्रवीण गुप्ता डिप्टी जिला गवर्नर ला हंसराज गुप्ता, वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ ला कमला अग्रवाल, भाजपा की जिला महासचिव ला कौशल त्यागी आदि भी मौजूद रही। इस दौरान 47 सदस्यों ने वर्कशॉप का लाभ उठाया।